Yojna Sarkar

WWW.YOJNASARKAR.IN

LIC BIMA SAKHI YOJANA : एलआईसी बीमा सखी योजना | महिला सखी को मिलेंगे 7000/- रुपए/महीना तक प्रोत्साहन राशि 3 सालो तक।

LIC BIMA SAKHI YOJANA | एलआईसी बीमा सखी योजना | महिला सखी को मिलेंगे 7000/- रुपए/महीना तक प्रोत्साहन राशि 3 सालो तक।

4.2/5 - (12 votes)

एलआईसी बीमा सखी योजना 2025, एलआईसी बीमा सखी योजना, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, LIC बीमा सखी योजना में आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर ( LIC BIMA SAKHI Yojana, Yojana Benefits, LIC Bima Sakhi Yojana Eligibility, Required Documents, LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

LIC बीमा सखी योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LIC की एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 की थी। एलआईसी बीमा सखी योजना एक वजीफा योजना है। इसके तहत 18 से 70 वर्ष तक की 1 लाख महिलाओं को बीमा सखी (बीमा एजेंट) के रूप में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए महिलाओं को बीमा सखी योजना के तहत एजेंट बनाने के लिए 3 वर्ष तक प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही इस दौरान उन्हें 7000/- रुपए/महीना तक वजीफा अथवा प्रोत्साहन धनराशि भी दी जाएगी।

LIC Bima Sakhi Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आजीविका के नए अवसर प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। LIC Bima Sakhi Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा सुलभता बढ़ाकर वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

Also, yojnasarkar.in provides information on all government schemes run by the central or state governments.

Also Read: Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana MP | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 | 12वीं पास युवाओं को सरकार देगी 1.5 लाख रूपए की छात्रवृत्ति

Important Points For LIC BIMA SAKHI YOJANA

Name Of The SchemeLIC BIMA SAKHI YOJANA
Purpose of the Schemeग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
Start of Scheme9 दिसंबर 2024
First Year Commission of LIC BIMA SAKHI Agent (Excluding Bonus Commission)7000/- रुपए प्रति माह
Scheme Duration3 year
Sector of The SchemeCentral Government
Ministry of The SchemeLIC, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI)
Current StatusActive
Beneficiary of Scheme18 से 70 वर्ष की आयु वाली महिलाएं
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://licindia.in/lic-s-bima-sakhi
Download AppTo Be Announced
Helpline No.+91-22-68276827
8976862090

Also Read: Udyogini Scheme | PM Udyogini Yojana: Interest-Free Loan Of Rs. 3 Lakh And 30% Subsidy Will Be Provided To The Women By The Central Government, Apply From Here

LIC Bima Sakhi Yojana में ट्रेनिंग के दौरान कितने रुपए वजीफा में मिलेंगे?

एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत पात्र महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान 3 वर्षों तक प्रति महीने वजीफे के रूप में मिलने वाला वेतन इस प्रकार है

वर्षप्रति महीने देय वजीफा / वेतन
प्रथम वर्ष7000/- रुपए/महीना
दूसरे वर्ष6000/- रुपए/महीना 
(बशर्ते कि प्रथम वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संबंधित महीने के अंत तक लागू हों)
तीसरे वर्ष5000/- रुपए/महीना 
(बशर्ते कि दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ तीसरे वजीफा वर्ष के संबंधित महीने के अंत तक लागू हों)

Also Read: RBI90Quiz | RBI Quiz | RBI 90th Anniversary Quiz: All The Undergraduate Students Of India Will Get A Chance To Participate And Win Upto Rs. 10 Lakhs

LIC बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Documents:

  1. आधार कार्ड की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी
  2. मूल निवास की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
  3. आय प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
  4. शैक्षिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Also Read: UDISE Plus Portal 2024 | UDISE Plus Portal: School Login @ udiseplus.gov.in, School Data Entry

एलआईसी बीमा सखी योजना के लाभ / Benefits:

  1. महिलाओं को एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा जो उनकी आय अर्जित करने का एक माध्यम बनेगा।
  2. महिलाओं को 3 साल के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
  3. ग्रामीण क्षेत्र में गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के एजेंट बनने से उनमें आप आर्थिक आत्मनिर्भरता उत्पन्न होगी।
  4. LIC Bima Sakhi Yojana के तहत प्रशिक्षित महिलाएं ग्रामीण समुदायों में वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा दे सकती हैं।

Also Read: TAFCOP Portal | TAFCOP Portal Sanchar Saathi: Check How Many SIMs Are Running In Your Name, Block Unknown SIM Cards

एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria:

  1. आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  2. आवेदन करने वाली महिलाओं को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  3. एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Also Read: PM Internship Scheme(PMIS) 2024 | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए/माह की इंटर्नशिप | Apply Online

एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए कौन-कौन आवेदन नहीं कर सकता?

  1. LIC के मौजूदा एजेंटों और कर्मचारियों के रिश्तेदार एवं उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। परिवार एवं रिश्तेदारों में पति-पत्नी, बच्चे, दत्तक और सौतेले बच्चे, माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले शामिल हैं।
  2. LIC की सेवानिवृत्ति एजेंट और कर्मचारी महिलाएं इसमें आवेदन नहीं कर सकती हैं।
  3. मौजूदा LIC एजेंट महिलाएं भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकती हैं।

Also Read: BHARATPOL PORTAL | इण्टरपोल की तर्ज पर बना CBI का भारतपोल पोर्टल | विदेश भागे अपराधियों की अब खैर नहीं

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

ALL IMPORTANT LINKS

LIC BIMA SAKHI Yojana Official WebsiteCLICK HERE
LIC BIMA SAKHI Yojana Apply OnlineCLICK HERE
LIC BIMA SAKHI Yojana AppTo Be Announced
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

LIC BIMA SAKHI Yojana के लिए आवेदन कैसे करें / How To Apply Online?

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए ‘ALL IMPORTANT LINKS’ मे LIC BIMA SAKHI Yojana Apply Online के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  2. अब आपको ‘Click Here For Bima Sakhi’ के बटन पर CLICK करना है
  3. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उस पर आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, क्या आप LIC एजेंट या कर्मचारी से संबंधित है और कैप्चा कोड भरें और सबमिट के बटन पर CLICK करें।
  4. इसके बाद आप जहां पर काम करना चाहते हैं उस राज्य और शहर को चुने।
  5. इसके बाद ‘लीड फॉर्म सबमिट करें’ के बटन पर CLICK करें।
  6. इस प्रकार आप आसानी से एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए आवेदन भर सकते हैं।

Also Read: Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: Portal For Self-Employment | Register As Service Provider | Book Residential Services Through This Portal

FAQ

Q. LIC BIMA SAKHI Yojana के तहत कितने वर्षों तक वजीफा मिलेगा?

LIC Bima Sakhi Yojana के तहत 3 वर्षों तक वजीफा मिलेगा।

Q. एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए कितने वर्षों की ट्रेनिंग होगी?

LIC Bima Sakhi Yojana के तहत 3 वर्षों तक की ट्रेनिंग होगी जिसमें एजेंट के रूप में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और साथ ही तीन वर्षों तक प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।

Q. क्या LIC महिला एजेंट या लिक एजेंट या कर्मचारी के परिवार के सदस्य इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, LIC में कार्यरत महिला एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार और परिवार के कोई भी सदस्य इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। परिवार और रिश्तेदारों में पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई, बहन, सगे ससुराल वाले, दत्तक एवं सौतेले पुत्र या बच्चे शामिल हैं।

Q. LIC Bima Sakhi Yojana के लिए आवेदन करने में कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

एलआईसी बीमा सखी योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र,और शैक्षिक प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media