Yojna Sarkar

WWW.YOJNASARKAR.IN

Him Pariwar Portal

Him Pariwar Portal: हिम परिवार पोर्टल। हिमाचल प्रदेश की 300+ योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ एक पोर्टल पर

3.5/5 - (2 votes)

हिम परिवार पोर्टल 2025, हिम परिवार पोर्टल क्या है?, हिम परिवार पोर्टल के लाभ, हिम परिवार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं, पंजीकरण कैसे करें, लॉगिन आईडी कैसे बनाएं, Him Pariwar Portal 2025, Portal Benefits, Him Pariwar Portal Services, Online Registration, Him Pariwar Portal How to Apply, Him Pariwar Portal Official Website, Key feature, Him Pariwar Portal Helpline Number

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Him Pariwar Portal क्या है?

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा Him Pariwar Portal को राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2025 को लांच किया गया । इसके माध्यम से राज्य सरकार की 300 से अधिक महत्वपूर्ण योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ डिजिटल माध्यम से जनता तक पहुंच सकेगा। हिम पोर्टल से सरकार की योजनाओं तथा कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और सुगमता आएगी।

हिम परिवार पोर्टल का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना है। हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिक ऑनलाइन माध्यम से इन योजना का लाभ उठा पाएंगे।

यदि आप हिम परिवार पोर्टल का लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे सभी जानकारियां दी गयी हैं जैसे- हिम परिवार आईडी कैसे बनाएं? पोर्टल के लाभ, Login या Registration, आधिकारिक वेबसाइट, आवश्यक दस्तावेज

Also, yojnasarkar.in provides information on all government schemes run by the central or state governments.

Also Read: LIC Saral Pension Yojana 2023 | LIC Saral Pension Scheme: You Will Get Lifelong Pension From This Scheme, Apply Online From Here

Important Points For Him Pariwar Portal:

Name Of The PortalHim Pariwar Portal (हिम परिवार पोर्टल)
Purpose of the Portalराज्य की 300 से अधिक सेवाएं एवं योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराना
Start of Portal25 जनवरी 2025
Sector of PortalState Government (Himachal Pradesh)
Department Of The Portalडिजिटल टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस विभाग
Current StatusActive
Beneficiary of Portalहिमाचल प्रदेश के नागरिक
Apply ProcessOnline
Official Websitehttps://himparivar.hp.gov.in/
Download AppNA
Helpline No+91 17728914

हिम परिवार पोर्टल कैसे काम करेगा?

हिम परिवार आईडी (Him Parivar ID):

  •  प्रत्येक परिवार को एक यूनिक हिम परिवार आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी।
  • यह आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा ताकि डाटा सही और सटीक रहे।

सिंगल साइन-ऑन (SSO) सुविधा:

  • नागरिक अपने Parichay या HimAccess क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
  • इससे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही लॉगिन से उठाया जा सकेगा।

ऑनलाइन सरकारी सेवाएं और योजनाएं:

  • नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से 300+ सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा मिलेगी।

संपूर्ण परिवार का डिजिटल डाटा:

  • इसमें परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी स्टोर होगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सीधे पहुंच सकेगा।

ई-गवर्नेंस को बढ़ावा:

  • सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, सभी सेवाएं ऑनलाइन एक पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
  • सभी योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहेगी और भ्रष्टाचार में कमी आएगी।

Also Read: Vidyasaarathi Scholarship Portal 2023 | Vidyasaarathi Scholarship Portal | Government Is Giving Scholarship Of Rs 40000/- To The Students Of The Country: Apply From Here

हिम परिवार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं:

1. व्यक्तिगत एवं परिवार से जुड़ी सेवाएं:

परिवार रजिस्टर की जानकारी

हिम परिवार आईडी का प्रबंधन

आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं

2. राजस्व एवं प्रमाण पत्र सेवाएं:

निवास प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

भूमि रिकॉर्ड (जमाबंदी, खसरा, खतौनी)

3. स्वास्थ्य सेवाएं:

आयुष्मान भारत योजना

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना

अस्पतालों में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

4. शिक्षा एवं छात्रवृत्ति सेवाएं:

छात्रवृत्ति योजनाएं

स्कूल और कॉलेज में प्रवेश की जानकारी

5. कृषि एवं ग्रामीण विकास:

किसान रजिस्ट्रेशन

कृषि संबंधी सब्सिडी योजनाएं

फसल बीमा योजना

6. पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा:

वृद्धावस्था पेंशन

विधवा पेंशन

विकलांग पेंशन

Also Read: National Internship Portal | National Internship Portal Registration: An Online Platform That Provides Internship Opportunities To Students And Youth

Him Pariwar Portal के लाभ / Benefits:

  1. सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक नागरिकों की आसान पहुंच सुनिश्चित होगी ।
  2. सरकार तथा नागरिकों के समय और धन की बचत होगी।
  3. सरकार की सभी सेवाओं का लाभ जनता तक सीधे पहुंचेगा।
  4. राज्य सरकार की सेवाओं एवं योजनाओं सहित कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और सुगमता आएगी।

Also Read: Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023 | H.P. Medha Protsahan Yojana: Government will give Rs. 1 lakh for preparation of competitive exams

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

हिम परिवार पोर्टल के लिए पात्रता / Eligibility Criteria:

  1. केवल हिमाचल प्रदेश के नागरिक ही इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  2. परिवार आईडी में शामिल प्रत्येक सदस्य इस पोर्टल के लिए पात्र हैं।
  3. किसान, व्यापारी, छात्र,महिलाएं और वृद्ध व्यक्ति सभी हिम परिवार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

Also Read: PM Internship Scheme(PMIS) 2024 | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए/माह की इंटर्नशिप | Apply Online

ALL IMPORTANT LINKS

Him Pariwar Portal Official WebsiteCLICK HERE
HimAccess Parichay I’d LoginCLICK HERE
Him Pariwar Portal Apply OnlineCLICK HERE
Him Pariwar  Portal AppTo Be Announced
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

हिम परिवार पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? How To Apply:

  1. ऊपर ALL IMPORTANT LINKS में दिए गए Him Pariwar Portal Official Website के सामने वाले Link पर CLICK करें।
  2. पोर्टल के होम पेज पर आपको HIMPARIWAR के ऑप्शन पर CLICK करना है।
  3. अब आपको परिवार आईडी बनाने के लिए New User or Citizen Login के ऑप्शन पर CLICK करना है।
  4. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर वेरिफिकेशन कर लेना है।
  5. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने परिवार का पता, पूरा विवरण भरकर सबमिट कर देना है।
  6. इसके बाद आपकी परिवार आईडी बन जाएगी जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
  7. इसके अलावा आप HimAccess या Parichay आईडी के माध्यम से Login करके पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का का लाभ उठा सकते हैं।
  8. इस तरह आप आसानी से हिम परिवार पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।

Also Read: Baal Aadhaar Card: Online Application | Application Form | Aadhar card has been made mandatory by the government even for children of 5 years or less

FAQ

Q. Him Pariwar Portal का उद्देश्य क्या है?

हम परिवार पोर्टल का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराना है।

Q. हिम परिवार पोर्टल पर सेवा पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ कौन उठा सकता है?

हिम परिवार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ हिमाचल प्रदेश के नागरिक किसान, छात्र व्यापारी, महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति सभी उठा सकते हैं अगर वह हिमाचल प्रदेश के नागरिक हैं ।

Q. हिम परिवार पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें?

हिम परिवार पोर्टल पर आप आधार कार्ड नंबर के माध्यम से और HimAccess या Parichay आईडी के माध्यम से Login या Registration कर सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media