Yojna Sarkar

WWW.YOJNASARKAR.IN

PM Internship Scheme(PMIS) 2024 | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए/माह की इंटर्नशिप | Apply Online

PM Internship Scheme(PMIS) 2024 | प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी 5000/– रूपए/माह की इंटर्नशिप | Apply Online

4/5 - (10 votes)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024, पीएम इंटर्नशिप योजना, पीएम इंटर्नशिप स्कीम, पीएम इंटर्नशिप योजना आवेदन कैसे करें, पात्रता, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PM Internship Yojana 2024, PM Internship Scheme, Pradhanmantri Internship Yojana, PM Internship Scheme Online Apply, PM Internship Yojana Registration, Eligibility Criteria, Required Documents, Official Website, Helpline Number)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Channel Join Now

PM Internship Scheme क्या है?

PM Internship Scheme(PMIS) की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 2024 में की गईं है। इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। साथ ही इन युवाओं को प्रत्येक महीने 5000/– रुपए की इंटर्नशिप भी मिलेगी, जिसमें पहले महीने 6000/– रुपए दिए जाएंगे। इस इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष की रहेगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे 26 अक्टूबर 2024 तक PM Internship Scheme के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पीएम इंटर्नशिप योजना की पहली इंटर्नशिप 2 दिसंबर से 12 महीने के लिए लागू होगी, जिसके तहत 125000 युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा गया।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को तकनीकी और पेशेवर कौशल प्रदान करके उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा देश से बेरोजगारी की समस्या को दूर करते हुए युवाओं को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाना भी इसका एक मुख्य लक्ष्य है।

यदि आप PM Internship Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी जैसे- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? योजना के लाभ, कौन-कौन पात्र होगा, आवश्यक दस्तावेज,आधिकारिक वेबसाइट आदि को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Also, yojnasarkar.in provides information on all government schemes run by the central or state governments.

Also Read: Mukhyamantri Medhavi Vidhyarthi Yojana MP | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 | 12वीं पास युवाओं को सरकार देगी 1.5 लाख रूपए की छात्रवृत्ति

Important Points For PM Internship Scheme 2024

Name Of The Schemeपीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme)
Purpose of the Schemeयुवाओं को तकनीकी और व्यवहारिक कौशल प्रदान करके रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाना।
Start of Scheme2024
Scholarship5000/- रुपए प्रति माह
Scheme Application Begin12 October
Last Date for Apply Online26 October
Internship Duration1 year
Sector of The SchemeIndian Government
Ministry of The SchemeMinistry of Finance
Current StatusActive
Type Of Schemeकौशल प्रशिक्षण योजना
Beneficiary of Schemeभारत के 1 करोड़ युवा
Apply ProcessOnline
Official Websitewww.pminternship.mca.gov.in/login/
Download AppTo Be Announced
Helpline No.1800116090

Also Read: Udyogini Scheme | PM Udyogini Yojana: Interest-Free Loan Of Rs. 3 Lakh And 30% Subsidy Will Be Provided To The Women By The Central Government, Apply From Here

Required Documents / PM Internship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
  2. अन्य शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. बैंक खाते का विवरण
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Also Read: RBI90Quiz | RBI Quiz | RBI 90th Anniversary Quiz: All The Undergraduate Students Of India Will Get A Chance To Participate And Win Upto Rs. 10 Lakhs

Benefits / PM Internship Scheme के लाभ

  1. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को हर महीने 5000/– रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी, जिसमें 500/– रुपए कंपनी की तरफ से और 4500/– रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
  2. इसके अलावा युवाओं को 6000/– रुपए की एक मुस्त वित्तीय सहायता भी मिलेगी ताकि वह अपने आकस्मिक खर्चों को पूरा कर सकें।
  3. युवाओं को देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
  4. इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को इन कंपनियों में सीखे गए कौशल से रोजगार प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।
  5. भारत में बेरोजगारी की दर को कम करने में इससे मदद मिलेगी।

Also Read: UDISE Plus Portal 2024 | UDISE Plus Portal: School Login @ udiseplus.gov.in, School Data Entry

Eligibility Criteria / PM Internship Scheme के लिए पात्रता

  1. आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदन करने वाले युवा की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. 10वीं या 12वीं कक्षा पास युवा इस योजना में आवेदन के लिए पात्र हैं।
  4. ITI का प्रमाण पत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या फिर BA, BSc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma जैसी डिग्री वाले युवा भी इसके लिए पात्र हैं।
  5. ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम में नामांकित युवा भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. फुल टाइम पढाई कर रहे युवा या नौकरी में कार्यरत युवा आवेदन नहीं कर सकते।

Also Read: TAFCOP Portal | TAFCOP Portal Sanchar Saathi: Check How Many SIMs Are Running In Your Name, Block Unknown SIM Cards

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

ALL IMPORTANT LINKS

PM Internship Yojana LoginCLICK HERE
PM Internship Yojana Official WebsiteCLICK HERE
PM Internship Yojana Apply OnlineCLICK HERE
PM Internship Yojana AppTo Be Announced
Join Our Telegram ChannelCLICK HERE
Join Our Whatsapp GroupCLICK HERE

How To Apply Online PM Internship / Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए ऊपर दिए गए ‘SOME USEFUL IMPORTANT LINKS’ Section में PM Internship Yojana Apply Online के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  2. उसके बाद आपके सामने पीएम इंटर्नशिप योजना के होम पेज पर Youth Registration या Registration का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर CLICK करना है।
  3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर CLICK करना है।
  4. आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को दर्ज करके चेक बॉक्स को टिक करके ‘SUBMIT’ के बटन पर CLICK करना है।
  5. अब आपके सामने कंसेंट (Consent) का पेज ओपन होगा जिस पर चेक बॉक्स में टिक करके ‘Agree’ के बटन पर CLICK कर दें।
  6. अब आपको पासवर्ड बनाने के लिए बोला जाएगा। आप अपना नया पासवर्ड बना लें।
  7. Current Password आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा भेजा जाता है। उसको दर्ज करके नया पासवर्ड बना लें।
  8. अब आपको नए पेज पर Aadhaar Based e-KYC करने के लिए ‘Proceed further’ के बटन पर CLICK करना है।
  9. आधार e-KYC करने के लिए आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको दर्ज करके इस प्रक्रिया को पूरा करना है।
  10. अब आपके सामने डिजिलॉकर का पेज खुलेगा जिस पर आपको ‘Sign In’ करने के लिए Others के बटन पर CLICK करके आधार वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  11. उसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके दोनों चेक बॉक्स को टिक करना है और ‘Sign In’ के बटन पर CLICK करने पर प्राप्त OTP को भर कर ‘Sign In’ के बटन पर CLICK करना है।
  12. अब डिजिलॉकर पर आपसे ईमेल आईडी मांगा जाएगा। ईमेल आईडी को दर्ज करना है और Verify के बटन पर CLICK करने पर प्राप्त OTP को दर्ज करके SUBMIT के बटन पर CLICK करना है।
  13. इसके बाद अपना पता, शैक्षिक विवरण और बैंक विवरण आदि को दर्ज करें।
  14. अब ‘Generate CV’ के ऑप्शन पर CLICK करने पर आपके सामने आपका फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आप ध्यान से पढें यदि कोई गलती हो तो उसमें संशोधन कर सकते हैं ।
  15. अब यदि फॉर्म में भरी गई जानकारी सही है है तो आपको ‘Complete Profile’ के बटन पर CLICK करना है। जिसके बाद आपका फॉर्म भरकर तैयार हो जाएगा।

Also Read: Sewa Mitra Portal | Sewa Mitra App: Portal For Self-Employment | Register As Service Provider | Book Residential Services Through This Portal

FAQ

Q. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आयु सीमा क्या है?

इस योजना के लिए आयु सीमा 21 से 24 वर्ष है।

Q. क्या PM Internship Scheme के लिए ऑनलाइन हो दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित छात्र आवेदन कर सकते हैं?

हां, वे आवेदन कर सकते हैं।

Q. क्या यह योजना सभी राज्यों में लागू है?

हां, यह योजना सभी राज्यों में लागू है।

Q. क्या PM Internship Scheme में बीमा कवरेज भी मिलेगा?

हां, इस योजना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवरेज भी मिलेगा।

Q. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Related Post

Leave a Comment

Follow us on Social Media